PM Modi Addresses Election Rally In Saharanpur | पहले चरण के मतदाताओं से पीएम मोदी ने मांगी माफी

2022-02-10 4



#PMModi #UPElection2022 #Saharanpur

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सहारनपुर में एक बड़ी चुनावी रैली को संबोधित किया। जिस वक्त वह रैली में भाषण दे रहे थे, उस वक्त रैली स्थल से ठीक 60 किलोमीटर दूर शामली, मुजफ्फरनगर समेत 11 जिलों में लोग वोट डाल रहे थे। इस बीच, मंच से प्रधानमंत्री मोदी ने पहले चरण के मतदाताओं से माफी मांगी। बता दे कि चुनाव एलान के बाद प्रधानमंत्री की ये पहली चुनावी रैली थी। पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत बोले''मुझे खुशी है कि इस चुनाव में प्रत्यक्ष तौर पर आप सभी के दर्शन करके प्रचार की शुरुआत सहारनपुर से कर रहा हूं। मैं यहां से प्रथम चरण के मतदाताओं से भी क्षमा मांगता हूं। मेरा फर्ज बनता था कि चुनाव घोषित होने के बाद मैं वहां जाऊं, लेकिन चुनाव आयोग की रोक के चलते मैं नहीं जा पाया।'